17 संक्रमित मिलने पर बागी गांव कटेंनमेंट जोन घोषित
नई टिहरी। देवप्रयाग से सटे बागी गांव में 17 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद गांव को कटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से गांव में 14 दिनों के लिए आवाजाही रोक दी गयी है। वहीं देवप्रयाग नगर के बाजारों को भी शनिवार सुबह से 72 घण्टे के लिए पूरी तरह बन्द कर दिया गया है। देवप्रयाग नगर से महज आधा किमी दूर स्थित बागी गांव में कोरोना की विस्फोटक स्थिति सामने आई है। बीते 29 अप्रैल को यहां कोरोना संक्रमित 69 वर्षीय विजया मिश्रा की अचानक मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद सीएचसी हिंडोलाखाल की टीम ने 34 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए थे। जिसमे मिली पहली रिपोर्ट में सभी छह लोग नेगेटिव थे। जबकि शुक्रवार को दूसरी मिली रिपोर्ट में सभी 17 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद यहां पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। तहसीलदार देवप्रयाग ने तत्काल एसडीएम कीर्तिनगर को इसकी रिपोर्ट भेजी। जिसके बाद एसडीएम आकाक्षा वर्मा ने बागी गांव को कटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव में 14 दिनों तक आवाजाही पूरी तरह प्रतिबन्धित कर दी है। वहीं बागी गांव से सटे देवप्रयाग नगर के टिहरी जिला स्थित बस अड्डा, शांति बाजार, संगम मार्किट, मेन मार्किट, तहसील तिहारे स्थित सभी दुकानों को 72 घण्टे तक बन्द करने के आदेश दिये गए। प्रभारी तहसीलदार मदनलाल ने बताया कि बागी गांव के सभी रास्तो पर बेरकेडिंग कर आगामी 21 मई तक आवाजाही रोक दी गयी है। यहां फोन के जरिये गांववासी जरूरत का सामान मंगा सकेंगे। प्रशासन की ओर से यहां निराश्रित लोगो के खाने आदि की व्यवस्था की जायेगी। वहीं देवप्रयाग नगर मे दवा को छोड़ सब्जी, राशन की दुकाने भी मंगलवार सुबह तक बन्द रहेगी। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि बागी गांव की सीमा पर पुलिस व होमगार्ड की तैनाती कर दी गयी है। बागी गांव में 11और लोगो की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि करीब 12 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट से यहां छूटे हुए हैं।