बेटे ने की अनूठी मिसाल पेश, माता-पिता की शादी की सालगिरह पर जरूरतमंदों को बांटा राशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सौरव पाण्डेय ने अपने माता-पिता की 34वीं शादी की सालगिरह पर एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर जरूरतमंद व गरीब परिवारों को राशन बांटकर मनाई। सौरव पाण्डेय ने कहा कि लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित मजबूर वर्ग हुआ है। काम बंद होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए उन्होंने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह से राशन बांटने का निर्णय लिया।
गुरूवार को सौरव पाण्डेय ने अंकुर भंडारी के साथ 20 जरूरतमंद और गरीब परिवारों को राहत खाद्यय सामग्री बांटी। लोगों को चावल, आटा, दाल, तेल, नमक आदि सामग्री की किट प्रदान की गई। इससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सौरव पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देश के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे बहुत से परिवार है जिनको अपने जीवन यापन के लिए रोजी-रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी सक्षम लोगों को अपने माता-पिता और परिजनों की शादी की सालगिरह और जन्म दिवस पर गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए। ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है, इसलिये जरूरतमन्दों की मदद करना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की वह अधिक से अधिक घर पर ही रहें और सैनिटाइजर, मास्क, साबुन का इस्तेमाल करें। इस अनोखी पहल की लोगों ने खूब सराहना की। अंकुर भंडारी ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सब को जागरूक करते हुए लाक डाउन के नियमों का पालन करने का भी अपील की। इस अवसर पर अंकुर भंडारी, पवन रावत, अनूप बडोला, सोहन सिंह, सोहित नेगी, नितिन दिवाकर, चिराग भाटिया आदि उपस्थित रहे।