वरिष्ठ नागरिकों ने की ओपीडी शुरू कराने की मांग
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्य चिकित्साधिकारी भेल को ज्ञापन प्रेषित कर सेक्टर वन स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी शुरू कराने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि कोरोना काल में सरकार जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन भेल प्रबंधन द्वारा सेक्टर वन स्थित स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया गया है। जबकि सेक्टर छह स्थित स्वास्थ्य केंद्र मे ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सेक्टर वन स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सुविधा बंद होने से ज्वालापुर, हरिद्वार व कनखल के सेवानिवृत कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सेवानिवृत वरिष्ठ कर्मचारियों की समस्या को देखते जल्द से जल्द चिकित्सा केंद्र में ओपीडी शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नई दिल्ली स्थित भेल कॉरपोरेट कार्यालय द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों को व्हाटसअप पर चिकित्सक से दवा खरीदने की अनुमति व दवाईयों का बिल कार्यालय में ऑनलाईल जमा कराने के लिए कहा गया है। वरिष्ठ आयु वर्ग के सेवानिवृत कर्मचारियों के पास ना तो स्मार्ट फोन है और ना ही कर्मचारी उसका प्रयोग करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि दवा खरीदने के लिए व्हाटसअप पर चिकित्सक की अनुमति व बिल ऑनलाईन जमा कराने की बाध्यता को समाप्त कर पूर्व तरह बिल सीधे चिकित्साल की खिड़की पर जमा कराने की सुविधा सेवानिवृत कर्मचारियों को दी जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विद्यासागर गुप्ता, योगेंद्र राणा, एनसी कान्हा, हरिदयाल अरोरा, प्रेम कुमार भारद्वाज, चौधरी चरण सिंह, श्याम सिंह, एसपीएस भास्कर, पीसी धीमान, बाबूलाल, केपी शर्मा, हरिकिशन शर्मा, बाबूलाल, जगदीश शरण सक्सेना, जगदीश शर्मा आदि शामिल रहे।