जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा और पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनिल कुमार जोशी ने शनिवार को कोविड कफ्र्यू का जायजा लिया। एसडीएम और सीओ ने कोविड कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान किये हैं। साथ ही कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर एक मैक्स वाहन सहित चार वाहनों को सीज किया। उन्होंने लोगों से कोविड कफ्र्यू और शासन की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर तीन बाईक और एक मैक्स वाहन को सीज किया गया है।
प्रदेश सरकार ने कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 मई तक कोविड कफ्र्यू लगाया हुआ है। इस दौरान सुबह 10 बजे तक ही सब्जी, दूध की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, टायर पंचर और वर्कशाप सांय 5 बजे तक खुली रहेगी। स्थानीय प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी कई लोग कोविड कफ्र्यू और सरकार की ओर से जारी कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे है। कुछ लोग बेवजह बाजार में घूम रहे है। गत शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे 237 लोगों का चालान किया, जबकि बेवजह घूमने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 66 चालान किये। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लोग कोरोना महामारी को लेकर कितने गंभीर है। शनिवार को एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा और सीओ अनिल कुमार जोशी ने निगम क्षेत्र में कोविड कफ्र्यू का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम और सीओ ने झंडाचौक पर आने-जाने वाले वाहन चालकों से सख्ती से पूछताछ भी की, जो लोग बिना कारण ही वाहनों में घूम रहे थे, उनके चालान भी किये गये। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने जनता से कोविड कफ्र्यू और गाइड लाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि बिना कारण बाजार में घूमने वाले और मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना माहामारी से मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी बनाकर ही बचा जा सकता है।