गुलदार पकड़ने को वन विभाग ने भूमियाधार में लगाया पिंजरा
नैनीताल। भूमियाधार में लंबे समय से गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीणों की गुहार पर वन विभाग ने शुक्रवार को गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगा दिया है। रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर भूमियाधार में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। क्षेत्र में गश्त जारी है। जल्द गुलदार को पकड़कर ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान अनीता आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू बिष्ट, नवल बिष्ट, गौरव बिष्ट, आकाश बिष्ट, मनीष बिष्ट, अंकित, सूरज बिष्ट, विराट, पंकज बिष्ट, सुंदर बोरा, जगदीश नेगी व वन विभाग के कर्मी मौजूद रहे।