सीएसआर एवं विधायक निधि से बनेगा ऑक्सीजन जनरेंटिग प्लांट
रुद्रपुर। विधायक एवं सीएसआर की संयुक्त निधि से लगभग एक करोड़ की राशि से 500 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को विधायक राजेश शुक्ला ने एसडीएम नरेश दुर्गापाल एवं सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी त्रिपाठी के साथ सीएचसी में प्लांट लगाने के स्थान का चयन किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि पुराने तहसील कैंपस में सीएचसी का विस्तार कर उप जिला चिकित्सालय के रूप में 100-150 बेड का आधुनिक चिकित्सालय बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए 500 एलपीएम प्लांट किच्छा में स्थापित किया जा रहा है। जो 100 बेड को आक्सीजन सप्लाई देने में सक्षम होगा। उन्होंने पिछले दिनों प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा की गई समीक्षा बैठक में किच्छा में ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगाने की मांग की थी। चयन के दौरान विधायक राजेश शुक्ला के साथ एसडीएम नरेश दुर्गापाल, सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी त्रिपाठी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, मूलचंद राठौड़, कुलदीप बग्गा, शोभित शर्मा, सोनल कुशवाहा, राकेश गुप्ता आदि थे।