उमरावनगर में आज होगी कोरोना की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरावनगर मोटाढांक में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा। जानकारी देते हुए पार्षद सौरभ नौडियाल ने कहा कि कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने कोरोना संदिग्ध लक्षण वाले लोगों से जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए जांच करवानी बहुत जरूरी है। जिन लोगों को खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो उनको तो अवश्य ही जांच करवानी चाहिए।