कोरोना कफ्र्यू: रविवार को कोटद्वार में सड़के सुनसान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना कफ्र्यू के तहत रविवार को कोटद्वार बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यक सेवाओं की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। इस दौरान शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने अनावश्यक घूम रहे लोगों से पूछताछ की। रविवार सुबह से ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़के सूनसान नजर आई। सूनसान सडकें लोगों को सुरक्षित रहने के साथ-साथ सुरक्षा का भी अहसास करा रही हैं। इससे सड़कें पूरी तरह से वीरान दिख रही है।
दरअसल कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से 25 मई तक कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन होने के चलते शहर में इक्का-दुक्का वाहन ही चलते दिखाई दिए। शहर के झंडाचौक, नजीबाबाद रोड, लालबत्ती चौक, देवीरोड, स्टेशन रोड, बदरीनाथ रोड बिल्कुल सुनसान रही। कफ्र्यू के दौरान खुले मेडिकल स्टोरों पर ही लोग दवाईयां लेने आते दिखाई दिए। कोरोना को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने परिवार के बीच समय गुजार रहे हैं। लोगों को घर से बाहर निकलना बिल्कुल ही बंद है। कोरोना कफ्र्यू के अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त है। सड़क पर बेवजह घूमने वालों को पुलिस कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर घर में सुरक्षित रहने की अपील कर रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती से नियमों का पालन कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों को दंड भी दिया जा रहा है। कौड़िया चेक पोस्ट पुलिस कर्मी तैनात किये गये है। जो हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रख रहे है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी वहां पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि शहर में सभी स्थानों पर कफ्र्यू के दौरान जरूरतमंद लोग ही बाजार की ओर रूख करते दिखाई दिए। उन्होंने जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।