पढ़िए: कौन नहीं खा सकता आइवर मैक्टिन दवा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल आशीष भटगांई की अध्यक्षता में रविवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए आइवर मैक्टिन की दवा को प्रत्येक नागरिक तक वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाये जाने के लिए बैठक की गई। बैठक में प्रत्येक नागरिक तक दवा को किस प्रकार वितरित किया जाए और दवा के सेवन की विधि पर भी चर्चा की गई। सीडीओ ने कहा कि उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिलाएं, लिवर संबंधी रोगी एवं 2 वर्ष से छोटे बच्चे को यह दवा कदापि नहीं देनी है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जनपद की 1174 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत को 20-20 मेडिकल किट एवं 4 ऑक्सीमीटर वितरित किये जा चुके हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचने के लिए 10 पोस्टर एवं कोरोना किट की दवाओं को खाने के तरीकों से संबंधित 5 पोस्टर दृष्टव्य स्थल यथा पंचायत घर, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, सार्वजनिक भवन/स्थल पर चस्पा किये गये, जिससे कि आम नागरिक को कोविड-19 द्वितीय लहर से बचाव एवं दवा सेवन विधि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आइवर मैक्टिन के पाउच के रूप में प्रत्येक परिवार में व्यस्क एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लिए तथा 10 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों के लिए गोलियां उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि विकास भवन कार्यालय पौड़ी में प्रत्येक 3 ब्लॉकों के लिए 2 डेडिकेटिड स्टाफ कम्प्यूटर सहित 15 विकासखंडों के लिए लगाये गये हैं, जो प्रत्येक दिवस में प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को आइवर मैक्टिन की दवा को प्रत्येक घर तक व्यक्तिगत पहुंच बनाकर दवा खाने के तरीकों को फुल प्रूफ व्यवस्था एवं प्रत्येक दिवस में विकास खण्ड में तैनात सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सहायक पंचायत विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से जिले स्तर पर स्थापित आइवर मैक्टिन कंट्रोल रूम 01368-222140 पर सूचित करेंगे। साथ ही प्रत्येक दिवस पर कितनी आइवर मैक्टिन की गोलियां वितरित की गयी है की जानकारी देंगे। इसके लिए सहायक सांख्यिकीय अधिकारी डीआरडीओ को सहायक नोडल बनाया गया है। बैठक में परियोजना निदेशक संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी एमएमखान, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी डीआरडीओ बृजमोहन रावत, नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश रायल आदि उपस्थित थे।