आवासीय भवनों व दुकान में घ़ुसा मलबा और पानी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। विकास खंड कीर्तिनगर के धारी गांव में भारी बारिश के दौरान एक दुकान में मलबा घुसने से खासा नुकसान हुआ। दुकान स्वामी ने प्रशासन ने आर्थिक सहायता की मांग की है। वही तहसील प्रशासन का कहना है कि तेज बारिश से धारी गांव के कुछ भवनों में मलबा घ़ुसा है। जिसका स्थलीय निरीक्षण कर जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
रविवार शाम को करीब आधा घंटे हुई तेज बारिश से धारी गांव में गदेरे के समीप स्थित कुुछ आवासीय भवनों में पानी के साथ ही मलबा घुस गया। धारी निवासी पुष्पा जोशी ने बताया कि वह धारी गांव में दुकान चलाती है। जिसमें दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं है। वर्तमान में 90 से अधिक लोग क्वारंटीन हैं। जिन्हें वह दैनिक आवश्यकाताओं का सामान घर पर पहुंचाती है। लेकिन रविवार को हुई तेज बारिश के दौरान उनकी दुकान में बारिश के पानी के साथ ही मलबा भी घुस गया। जिससे दुकान को खासा नुकसान पहुंचा है। पुष्पा ने बताया कि अभी तक प्रशासन की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं किया है। दुकान में फैला मलबा भी अभी साफ नहीं हो पाया है। वहीं कीर्तिनगर नायब तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने बताया कि धारी गांव का निरीक्षण किया गया है। बारिश से हुए नुकसान की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई है।