रामदेव के खिलाफ पौडी कोतवाली में दी तहरीर
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा डाक्टरों के मनोबल को आहत कर रहे हैं रामदेव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचा रहे हैं। लेकिन बाबा रामदेव अर्गनल बयानबाजी कर डाक्टरों को अपमानित कर रहे हैं। रामदेव के बयानों से डाक्टरों के मनोबल पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर भी दी है। बुधवार को एनएयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाई को बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने को लेकर तहरीर सौंपी। मोहित सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव ने कोरोना के कारण एलोपैथी चिकित्सा सेवा के डाक्टरों की मौत को लेकर लगातार अर्मायादित बयानबाजी कर रहे हैं। वे एलोपैथी चिकित्सा पद्घति, दवा के उपयोग और उपयोग से लोगों की मौत को कारण बता रहे हैं। जो पूरी तरह निंदनीय है। प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से देश व दुनिया जूझ रही है, ऐसे समय में जीन जान से जनसेवा में जुटे डाक्टरों के प्रति द्वेष से भरे बयान देना उनके मनोबल को आहत कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश व दुनिया डाक्टरों का सम्मान कर रही है, लेकिन रामदेव अपनी दवाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए तथ्यहीन व अवैज्ञानिक बातें कर रहे हैं। मोहित सिंह ने कहा कि बाबा कोविड टीका व एलोपैथी दवा के प्रति दुष्प्रचार कर देश में भय का माहौल बनाने में जुटे हैं। जबकि इस समय एकजुट होकर सामूहिक जिम्मेदारी से देश को संक्रमण के साये से उबारने की जरुरत है। प्रदेश सचिव मोहित ने महामारी अधिनियम व आपदा प्रबधंन के तहत बाबा रामदेव पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। वहीं कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि मामले में जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला सचिव मुकुल पंवार भी मौजूद रहे।