कोरोना के चलते मुंडनेश्वर खैरालिंग महादेव मेला हुआ स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। विकासखंड कल्जीखाल के अन्तर्गत मुंडनेश्वर स्थित खैरालिंग महादेव में प्रतिवर्ष 6 और 7 जून को बृहत मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शनों के लिए आते है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस वर्ष भी मुंडनेश्वर खैरालिंग महादेव में आयोजित होने वाले मेले को समिति द्वारा स्थगित कर दिया गया है। पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण मेला आयोजित नहीं हो पाया था।
मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष बलवन्त सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी खैरालिंग मुंडेश्वर महादेव मेले को स्थगित किया जाता है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार किसी भी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। जिसके चलते सामिति ने इस वर्ष भी खैरालिंग मुंडेश्वर महादेव मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के साथ पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की जायेगी।