हाईवे के निर्माण कार्य पर जनप्रतिनिधि ने उठाए सवाल
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत एनएच पर किरोड़ा पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बीच पुल पर कार्य करा रही निर्माण संस्था ने चेतावनी बोर्ड तक हाईवे पर नहीं लगाए हैं, जिससे हादसों का खतरा हो रहा है। बस्तिया प्रधान कविता धौनी ने बताया कि हाईवे पर किरोड़ा पुल पर बीते एक माह से एनएच की ओर से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से सुरक्षा तो दूर डायवर्जन बोर्ड तक नहीं नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बगैर चेतावनी बोर्ड के हाईवे पर काम कराना किसी की जान सांसत में डाल सकता है। प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह ने बताया कि हर रोज हजारों वाहन इधर से गुजरते हैं। बताया कि बीते दिनों इसकी वजह से बाइक हादसा यहां पर हुआ था।