कांग्रेसियों ने रखा उपवास
नैनीताल। उत्तराखंड की खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रविवार को कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में उपवास रखा। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दीप चंद्र सती एवं नगर अध्यक्ष वकील अहमद ने कहा प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और ध्वस्त हो चुकी हैं हालात यह है प्रदेश सरकार लगातार बढ़ते मौतों के आंकड़े को रोक पाने में नाकाम है। वहीं लगातार बढ़ती महंगाई से भी प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है। प्रदेश में पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो खाने का तेल 200 पार होने को है। इस अवसर पर सभासद हरीश मेहरा, नदीम अहमद, हाजी जलील अहमद, ताहिर कादरी, गिरीश भट्ट, विक्रम सामंत आदि उपस्थित थे।