क्रीड़ास्थल के निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
बागेश्वर। कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़ में क्रीड़ा स्थल निर्माण की गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। कहा निर्माण में लगाई जा रही निम्न कोटी की सामग्री की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को दुग नाकुरी तहसील के दोफाड़ क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था के नारेबाजी जमकर नारेबाजी की। कहा कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़ में खेल मैदान निर्माणाधीन है। जिसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निम्न कोटी निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बनते ही दीवारों में दरारें दिखने लगी हैं। कहा क्रीड़ा स्थल निर्माण से निकला मलबा बहकर आवासीय घरों, कृषि योग्य भूमि को क्षति पहुंचा रहा है। दीवारों के निर्माण में पत्थर और सामग्री भी उच्च कोटी की नहीं है। जिससे भविष्य में दीवारों के ढ़हने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा खेल मैदान से घरों और जानमाल का खतरा भी पैदा हो गया है। इतना ही नहीं खेल मैदान के ऊपर नंदादेवी का पौराणिक मंदिर है। भूस्खलन से मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है। कहा यदि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां हरीश कालाकोटी, दीपा देवी, नरेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, तारा सिंह समेत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे।