आटो-रिक्शा चालकों को राशन किट वितरित की
देहरादून। आईपीएस अधिकारी पुष्पक ज्योति के प्ररेणा से होप सामाजिक संस्था देहरादून की ओर से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे आटो-रिक्शा चालकों को राशन किट वितरित की गई। होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल और उपाध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया कि देवभूमि के आटो-रिक्शा चालक कोरोना कर्फ्यू के कारण परेशान है। ऑटो-रिक्शा संचालन ठप होने से आर्थिक संकट झेल रहे हैं। इस मौके पर वार्डन डॉ विश्वरमन, विपिन चाचरा, पार्षद योगेश घाघट, पूर्व पार्षद संदीप पटवाल आदि मौजूद रहे।
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग: देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ. बबीता सहोत्रा ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर पुरानी योजना पेंशन लागू करने की मांग की है। बताया कि पुरानी पेंशन योजना को 2005 में बंद करने के 10 साल बाद भी कोई नई योजना नहीं बना पाई। 2016 में नेशनल पेंशन योजना की शुरुआत की गई, जिसकी गाइडलाइन ना तो अधिकारियों ना ही कर्मचारियों और ना ही मंत्रियों को समझ आ रही है, जिससे कर्मचारी परेशान हैं।