नौगांवखाल स्वास्थ्य केंद्र को मिला जनरेटर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एकेश्वर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल को 15 केवी का जनरेटर मिल गया है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली न होने से मरीजों को इलाज करने में चिकित्सकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री सतपाल महाराज को दी। काबीना मंत्री ने इस मामले का तत्काल संज्ञान में लेते हुए जनरेटर की व्यवस्था करवाई।
स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में पिछले कई माह से जनरेटर न होने से चिकित्सकों सहित मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से शासन-प्रशासन से स्वास्थ्य केंद्र को जनरेटर उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। एकेश्वर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने बताया कि विगत 13 मई को स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्मय से बैठक ली थी। बैठक में ब्लॉक प्रमुख श्री पांथरी ने पर्यटन मंत्री को बताया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में जनरेटर की सुविधा न होने से रात्रि के समय किसी भी प्रकार के इमरजेंसी केस या डिलीवरी केस में हॉस्टिपल स्टॉफ और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पर्यटन मंत्री ने समस्या का संज्ञान लेकर स्वास्थ्य केंद्र में 15 केवी का जनरेटर भेज दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में जनरेटर भेजने के लिए काबीना मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर मिलने से मरीजों का इलाज करने में काफी सुविधा मिलेगी। जनरेटर लग जाने से क्षेत्र के ग्रामीण काफी खुश हैं। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में नियमित बिजली नहीं रहने पर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन रखने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कत होती थी। जनरेटर लग जाने से परेशानी दूर हो गई है।