सीमान्त गांव तोषी में टॉवर लगाने की मांग
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ तहसील के सबसे दूरस्थ गांव तोषी में वर्तमान समय में भी संचार सुविधाएं नहीं है। ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क के लिए पेड़ों पर चढ़ना पड़ता है। इस परेशानी से अजीज आकर लोगों ने शीघ्र मोबाइल टावर लगाने की मांग की है। जनपद के सीमान्त गांव तोषी इस डिजिटल युग मे भी एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। जहां आज भी ग्राम वासी मोबाइल नेटवर्क के लिए पेड़ों ओर ऊंचाई वाले स्थान पर जाने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान तोषी जगत सिंह रावत ने बताया कि कि कई बार विभागों को सूचित करने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हो पायी है। आज भी ग्राम तोषी की जनता स्वयं को पिछड़ा महसूस करती है। जहां सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास की बात कर रही है उसमें इस प्रकार के गांव में रहने वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से शीघ्र तोषी गांव में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है।