कर्फ्यू में ढील के दौरान खरीदारी को उमड़ी बाजार में लोगों की भीड़
अल्मोड़ा। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के दौरान अल्मोड़ा बाजार में खरीदारों को लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान अधिकत्तर जगहों पर खरीदारी करते समय लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आये। शनिवार सुबह कोरोना कर्फ्यू में खरीदारी में ढील के दौरान फल, सब्जी, दूध समेत अन्य आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रही। हालांकि एक बजे बाद नगर के बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। कोविड कर्फ्यू के बीच अल्मोड़ा बाजार में सुबह आठ से दिन में एक बजे तक दुकानें खुली रही। इस दौरान लोगों ने साग सब्जी समेत अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी की। वहीं दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। कहीं पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं हुआ। नगर के नंदादेवी, मालरोड, चौक बाजार, लोहा शेर बाजार, लाला बाजार समेत अन्य जगहों पर खरीदारों की भीड़ रही। वहीं इन सबके उलट खज्जाची बाजार, कहचरी बाजार, जौहरी बाजार, पल्टन बाजार, थाना आदि स्थानों में लोगों की काफी कम संख्या में भीड़ रही। जबकि दिन में एक बजे बाद बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया।