जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में गढ़वाल विवि के शिक्षा विभाग में ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को मात्र पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना होना चाहिए।
पर्यावरणीय शिक्षा पर आयोजित ऑन लाइन कार्यशाला में प्रो. सीमा धवन ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण बड़ी चुनौती बन चुका है। इस चुनौती से पार पाने में शिक्षक और छात्र अहम भूमिका निभा सकते है। प्रो. अनिल
कुमार नौटियाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान और ठोस नियोजन की जरूरत बताई। प्रो. गीता खंडूडी ने कहा कि हमे विद्यार्थियों में ऐसी अभिवृत्ति, संवेदनशीलता विकसित करनी है जो आगामी पीढ़ी के लोगों के हृदय में पर्यावरण संरक्षण को अपने कर्तव्य के रूप में पूर्ण करने में सहायक सिद्ध हो सके। कार्यक्रम में शिल्पी भंडारी शिवानी नेगी, दीपशिखा, लक्ष्मी प्रसाद, श्वेता सुंद्रियाल, शिवम उनियाल सहित 150 छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।