व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेसियों ने भीख मांग किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार। कोरोना क्रफ्यू के चलते आर्थिक दुश्वारियों में घिरे व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में कटोरा हाथ में लेकर सड़कों पर भीख मांग कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस अड्डे से लेकर नगर कोतवाली तक मोदी तीरथ के राज में कटोरा आ गया हाथ में के नारे लगाते हुए भीख मांगने के साथ साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने चार धाम यात्रा खोलने की मांग करते हुए कहा कि यदि व्यापारियों के साथ कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ धोखा कर रही। होटल और ट्रैवल व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है। हरिद्वार का व्यापार यात्रियों पर निर्भर है और बॉर्डर बंद होने से यात्री नही आ रहे। दुकानों पर पिछले साल से ताले लटके हुए हैं। लोगो को स्कूल फीस, दुकान का किराया, बिजली, पानी आदि का बिल जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है। ऐसे में भीख मांगकर जीवन यापन करने की नौबत आ गई है। प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि सरकार बिना किसी योजना के कोरोना क्रफ्यू बढ़ा रही है। बार बार मांग करने के बावजूद व्यापारियों को राहत भी नही दी जा रही है। हरिद्वार में अधिकतर लोग व्यापार पर निर्भर हैं। बाजार बंदी के चलते उनके सामने आर्थिक संकट गहरा रहा है। पार्षद राजीव भार्गव, सुहेल अख्तर व पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियां जनता पर भारी पड़ रही है। सरकार जनहित में कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। विशाल राठौर व संगम शर्मा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की भी सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है। बीजेपी भाजपा सरकार की नीतियों से व्यापार और रोजगार पूरी तरह ठप्प हो गया है। राहत के नाम पर सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, पार्षद अनुज सिंह, कैलाश भट्ट, पुनीत कुमार, मुकेश मनोचा, नीलम शर्मा, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरीश सिंघल, संगम शर्मा, जगदीप असवाल, विकास चंद्रा, विक्की कोरी, सुरेंद्र सैनी, विवेक भूषण, मनोज जाटव, मनदीप शर्मा, आशीष भारद्वाज, विशाल राठौर, कुशलपाल, अमन शर्मा, विजय प्रजापति, दीपक चौहान, उस्मान, आसिफ मंसूरी, अरविंद चौहान, दीपक कुमार, ओम चौधरी, संदीप कुमार, शोभित आदि शामिल थे।