नैनीताल और मुक्तेश्वर में पौधे रोपे
————08
नैनीताल। वन महोत्सव के तहत सोमवार को विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया। इस दौरान कई स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपित कर उनके संरक्षण को लेकर संकल्प लिया। भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल ने मुक्तेश्वर के गहना और लेटीबुंगा वन पंचायत में बांज, पदम, बुरांश, देवदार, पीपल आदि प्रजातियों के पौधे रोपे।
वनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया ने ग्रामीणों को वन संरक्षण को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा प्रत्येक क्षेत्रवासी पौधे लगाए जाने के लिए एकजुटता से आगे आएं। यहां सरपंच पनुली देवी, लीला नयाल, दीप चंद्र लोहनी, गोपाल कपिल, गोविंद, बालम, एसएस रौतेला, महेश चंद्र जोशी, अजय गर्ब्याल आदि रहे। इधर, नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग स्थित नारायण नगर क्षेत्र में पौधे रोपे। सभासद भगवत रावत तथा वनक्षेत्राधिकारी ममता चंद के नेतृत्व में हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में भी पौधे रोपे। यहां वनक्षेत्राधिकारी अजय रावत, दीपक तिवारी, अरविंद कुमार आदि रहे।