ग्रामीणों को बांटी कोविड सुरक्षा किट
विकासनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ब्लॉक प्रमुख मठौर सिंह और उनकी टीम समाज सेवा में जुटे हुए हैं। मंगलवार को ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान ने डिमऊ, कोटा, भगासा, अतलेऊ, देऊ, तुनिया, खेरवा, धमोग आदि गांवों में ग्रामीणों को कोविड सुरक्षा किट बांटी। ज्येष्ठ प्रमुख ने खुद गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को मास्क, सेनेटाइजर, थर्मामीटर, गलब्स आदि सामग्री से युक्त किटें प्रदान की। उन्होंने ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर सुरेश, मदन सिंह, सरदार सिंह, मेहर सिंह आदि मौजूद रहे।