पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़कोट में पुलिस कर्मियों ने किया पौधरोपण
उत्तरकाशी। पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तराखंड पुलिस का एक माह में एक लाख पौधरोपण के लक्ष्य के अनुरूप बड़कोट में पुलिस द्वारा पौधरोपण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया है, कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण के संरक्षण में उत्तराखंड खंड पुलिस का एक माह में एक लाख वृक्षों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिस क्रम में बुधवार को बड़कोट पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में फलदार पेड़ लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस कर्मियों ने भी पौघरोपण किया तथा लगाए जा रहे पौधों के देखभाल एवं पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया। पुलिसकर्मियों द्वारा पौघरोपण का यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।