खटीमा में सांसद भट्ट ने किया कोविड व आईसीयू वार्ड का निरीक्षण निरीक्षण
रुद्रपुर। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर कोविड व आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों पर चर्चा की। साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को सांसद अजय भट्ट ने नागरिक चिकित्सालय में बनाया गया नवनिर्मित 12 आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर संतोष जताया। इस दौरान उन्होंने अपने ऑक्सीजन लेवल की भी जांच कराई। इसके बाद उन्होंने सीएमएस सुषमा नेगी से डॉक्टरों और स्टाफ की जानकारी ली। सीएमएस नेगी ने बताया कि अस्पताल में 21 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं लेकिन मात्र 12 चिकित्सक ही तैनात हैं। सांसद भट्ट ने कहा कि पूरे राज्य में 50त्न फिजिशियन के पद रिक्त हैं जल्द ही उन्हें पूरा किया जाएगा। जब तक प्राइवेट फिजिशियन का सहयोग लिया जा रहा है। कहा कि आईसीयू के लिए फिजीशियन, प्रशिक्षित स्टाफ और डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ को जल्द से जल्द सरकार से पूरा कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा बताकर नहीं आती है उत्तराखंड एवं केंद्र सरकार ने कोरोना काल में अभूतपूर्व काम किया है और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है।
उन्होंने अस्पताल को 12 से 15 लाख की लागत का तरल ऑक्सीजन कैप्सूल देने की घोषणा की। इस दौरान खटीमा विधायक पुष्कर धामी, नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ,एसडीएम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार युसूफ अली, कोतवाल नरेश चौहान, डॉक्टर सुनीता रतूड़ी ,अमित बंसल, पी के ठाकुर ,सतीश गोयल, कैलाश मनराल, हिमांशु बिष्ट, भुवन जोशी, किशोर जोशी, विनोद जोशी, वरुण अग्रवाल, गंभीर धामी, नंदन खड़ायत, अमित पांडे, रमेश जोशी, नवीन कन्याल रहे।