पैरोल पर आया आरोपी 8 माह बाद भी नहीं पहुंचा जेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की साइबर सेल ने पैरोल पर फरार चल रहे अभियुक्त को आठ माह बाद गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को कोरोना संक्रमण को देखते हुए माननीय न्यायालय में वर्ष 2020 में पैरोल पर रिहा किया था। पैरोल अवधि पूरी होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, न्यायालय से जमानत/पेरोल पर फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पैरोल पर फरार चल रहे अभियुक्त तेजपाल उर्फ तेजू पुत्र शिवचरण निवासी लुकाधड़ी, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को उसके निवास स्थान लुकाधड़ी से गिरफ्तार किया। सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बताया कि अभियुक्त तेजपाल उर्फ तेजू को माननीय न्यायालय द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पैरोल पर अक्टूबर 2020 तक रिहा किया गया था, किन्तु पैरोल अवधि पूर्ण होने के उपरांत भी उक्त अपराधी विगत 8 माह से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल सुनित कुमार, आबिद, बारूदत्त शर्मा, अमरजीत, हरीश शामिल थे।