पुन: सेमेस्टर सिस्टम लागू करने पर अभाविप ने जताया आक्रोश, कुलपति का फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। श्रीदेव सुमन विय्श्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसरों से सीबीसीएस सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त किए जाने के बाद पुन: सेमेस्टर सिस्टम लागू किए जाने के प्रयास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़ा आक्रोश जताया है। विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने यहां विवि के कुलपति का पुतला भी दहन किया।
एबीवीपी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ऋतांशु कंडारी ने कहाकि सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त करने के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लंबा संघर्ष किया। लेकिन विगत कुछ दिन पहले समाचार पत्रों के माध्यम से ऐसी सूचना प्राप्त हुई कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एक बार फिर सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने वाला है और यह सिस्टम बिना किसी तैयारी के छात्रों एवं अध्यापकों पर थोपा जा रहा है। उन्होंने इसे निंदनीय बताया और कहा कि एबीवीपी श्रीनगर इकाई इसका पुरजोर विरोध करती है। पहाड़ में भौगोलिक परिस्थितियां विपरीत हैं जिसमें अधिकांश छात्र महाविद्यालय में पढ़ते हैं। भौतिक संसाधन सीमित होने के कारण महाविद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता इतनी नहीं है कि सीबीसीएस को अपनाया जाए। जिसके कारण यह सिस्टम छात्रों के पर बोझ है। पहाड़ के छात्र इस सिस्टम का बिना किसी संसाधन के लागू होने पर विरोध दर्ज करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही विश्वविद्यालय ने फैसला वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन होगा। इस मौके पर संगठन के प्रांतीय सहमंत्री संदीप राणा, विभाग संगठन मंत्री पृथ्वी राणा, जिला संयोजक गौरव नेगी, नगर मंत्री अमन पंत, सागर पुरी, हितेश पुंडीर, तन्मय रतूड़ी, हिमांशु भंडारी, दीपक चौधरी, अंकित आदि मौजूद रहे।