खेत में मिला कैटरिंग कारीगर शव, हत्या की आशंका
हल्द्वानी। हल्द्वानी वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक कैटरिंग कारीगर की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं। मृतक के गले में रस्सी से गला घोंटने के निशान पड़े हैं। पुलिस हत्या के बाद शव को खेत में फेंकने की आशंका जता रही है, क्योंकि मौके पर कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह बरेली रोड पर दानिश के बगीचे में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद शाह, एसओ प्रमोद पाठक दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक की मां शकुंतला देवी, भाई सर्वेश व धीरज ने शव की पहचान उजाला नगर निवासी सोनू गुप्ता (37) पुत्र स्व. तेजपाल सिंह के रूप में की। सोनू के गले में रस्सी के निशान ने परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव के पास लाइलोन की रस्सी भी मिली है। सोनू कैटरिंग का काम करता था। कोविड कर्फ्यू में काम नहीं मिलने के कारण वह सीमेंट की दुकान में गाड़ियों में सीमेंट के कट्टे आदि चढ़ाने का काम कर रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।