मुक्तेश्वर में मेडिकल उपकरण वितरित किए
नैनीताल। मुक्तेश्वर में ओसीएस फाउंडेशन ने चिराग हॉस्पिटल सरगाखेत और कसियालेख स्थित प्राइवेट क्लिनिक को मेडिकल उपकरण वितरित किए। संस्था अध्यक्ष आदित्य अमर ने ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व कोविड से रक्षक दवाइयां प्रदान की। चिराग हॉस्पिटल के सीनियर डॉ. महेंद्र सिंह बिष्ट को दवाई व उपकरण प्रदान किए गए। इस मौके पर चिराग के डॉ. महेन्द्र सिंह बिष्ट, डॉ. रुमा मुखर्जी, राम सिंह बिष्ट, कुन्ती बिष्ट, तारा सिंह आदि मौजूद थे।