क्या एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल!
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम कस गई है और अधिकांश राज्य अब अनलक की ओर बढ़ चुके हैं। राज्यों में टीकाकरण का कार्यक्रम जोर-शोर से जारी है और ज्यादा से ज्यादा राज्यों में कोरोना कर्फ्यू हट चुका है। ऐसे में स्कूली छात्र और अभिभावक यह जानना चाहते हैं कि स्कूल कब से खुलेंगे? बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और तीसरी लहर आने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इस खतरे की वजह से ही देश में सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के अलावा कई अन्य स्टेट बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाक्षों को रद कर दिया है। ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने 30 जून तक के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। ऐसे में सवाल यह है कि क्या एक जुलाई से उत्तर प्रदेश में स्कूल खुल जायेंगे? अगर स्कूल खुलेंगे भी तो क्या बच्चों का जाना अनिवार्य होगा? क्या पिछली बार की तरह ही बच्चों को अभिभावकों से अनुमति लेकर अपनी इच्छा से स्कूल जाने की अनुमति होगी? इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारी पीएन सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में स्कूल एक जुलाई से खुल तो सकते हैं, लेकिन अभी बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जायेगा। हां टीचर्स को स्कूल बुलाया जा सकता है। 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के निर्धारण में ये टीचर्स अपनी भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि स्कूल खुलने को लेकर अभी कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। सरकार के आदेश पर ही स्कूल 30 जून तक के लिए बंद हुए हैं और उनके आदेश पर ही आगे खुलेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कन्फ्रेंस के दौरान फिलहाल सभी शिक्षण संस्थानों को बंद ही रखने का फैसला किया है। छात्रों की सुरक्षा के लिए संभावित तीसरी कोरोनावायरस लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारें अनलाइन कक्षाओं को ज्यादा बढ़ावा दे रही हैं। पहले स्कूलों को खोलने की योजना में स्वच्छता और सामाजिक दूरी शामिल थी, लेकिन बाद में टीकाकरण अभियान के लिए स्कूलों का उपयोग करने पर चर्चा हुई। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों ने जनवरी में कक्षा 10 और 12 के लिए कुछ समय के लिए और स्वैच्छिक आधार पर अफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू की थीं, जबकि कक्षा 9 और 11 के लिए, स्कूलों को फरवरी में फिर से खोल दिया गया था। हालांकि, कोरोनोवायरस मामलों को बढ़ता देख इसे फिर से बंद कर दिया गया था।