जिला अस्पताल में शुरू हुआ पीसीवी टीकाकरण अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला अस्पताल में न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव के लिए पीसीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर 7 शिशुओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि टीके से बच्चों को काफी फायदा होगा।
बुधवार को जिला अस्पताल में अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक मुकेश कोली ने कहा कि जिला अस्पताल पौड़ी में न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव के लिए पीसीवी टीकाकरण शुरू हो चुका है। डेढ़ से 9 महीने के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपने-अपने बच्चों को टीका लगवाने की अपील की है। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि न्यूमोकोकल न्यूमोनिया व दिमाग के इंफेक्शन से बचाव का टीका बच्चों को नि:शुल्क लगाया जाएगा। डीएम ने अपने बच्चों को टीका लगवाने आयी महिलाओं से बातचीत कर उनका व उनके बच्चों का हालचाल जाना।