पौड़ी में हाई एल्टीटयूड ट्रेनिंग सेंटर बनाये जाने पर जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। खेलो इंडिया योजना के तहत पौड़ी के रांसी स्टेडियम में हाई एल्टीटयूड ट्रेनिंग सेंटर बनाये जाने पर शहरवासियों ने खुशी जताई है।
बीते दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत ने खेल एवं युवा मामले के केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू से मुलाकात की थी। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने पौड़ी के रांसी स्टेडियम में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाने की बात कही थी। रांसी स्टेडियम में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाने पर सांसद प्रतिनिधि धर्मबीर सिंह रावत ने कहा कि सीएम लगातार बिना हो हल्ला के सभी क्षेत्रों में जनता की मांग को पूरा करने में लगे हुये है। पौड़ी में रांसी स्टेडियम में हाई एल्टीट्यूड सेंटर खोलकर विकास की पहल करने की शुरुआत की है। इससे आने वाले समय में यहां पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। रांसी स्टेडियम में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाने पर जिला सांसद प्रतिनिधि पह्रलाद सिंह रावत, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा रावत, महिला मीडिया प्रभारी संगीता रावत, सांसद प्रतिनिधि कल्जीखाल संजय पटवाल, शैलेंद्र नौटियाल, संजय बलूनी, नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, महामंत्री अनूप देवरानी, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, महामंत्री सुरेंद्र जुगरान, नागरिक कल्याण मंच के गबर सिंह नेगी, डा. युद्बबीर सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत, दीपक रावत, विंदेश्वरी रावत आदि ने आभार जताया है।