ताली और थाली बजा किया निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन
विकासनगर। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के कार्यकर्ताओं ने डाकपत्थर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर निजी स्कूलों की ओर डबल इंजन सरकार का ध्यान खींचा। साथ ही, जल्द कार्रवाई न होने पर ढोल नगाड़ों के साथ सचिवालय घेराव की चेतावनी भी दी है। शनिवार सुबह राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर के नेतृत्व में कार्यकर्ता डाकपत्थर में एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाते हुए कोरोना काल में अभिभावकों का शोषण कर रहे निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सरकारों का ध्यान स्कूलों की मनमानी पर खींचते हुए कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि कोरोना काल में एक ओर तो आम जनता के सामने दो वक्त की रोटी का संकट बना हुआ है, दूसरी ओर बच्चों की फीस के नाम पर निजी स्कूल अभिभावकों को लूट रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा देने के नाम पर स्कूल हर प्रकार की फीस अभिभावकों से वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं, जो अभिभावक बच्चों की फीस देने में सक्षम नहीं हैं, उनके बच्चों के अंक पत्र, टीसी आदि रोकी जा रही है। उन्होंने सरकार से अभिभावकों का शोषण कर रहे स्कूलों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने की मांग की। कहा कि यदि, सरकार ने जल्द कोई एक्शन नहीं लिया, तो मंच कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ सचिवालय का घेराव करेंगे। प्रदर्शन में महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, राजेन्द्र कुमार, बलजीत सिंह, जगत कुंवर, विकेश कुमार, सोमपाल सिंह, श्रीपाल सिंह, दिनेश कुमार, श्यामलाल, प्रमोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, जगवीर सिंह, ज्ञान सिंह, उत्पल कुमार, सन्नी आदि शामिल रहे।