पुरानी पेंशन योजना के लाभ से आच्छादित करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विशिष्ट बीटीसी 2005 पेंशन प्रकरण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश के काबीना मंत्री एवं उपसमिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने विशिष्ट बीटीसी 2005 अक्टूबर माह के बाद नियुक्ति शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना के लाभ से आच्छादित करने की मांग की।
समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत 01 अक्टूबर 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्ति शिक्षकों व कार्मिको को पुरानी पेशन का लाभ देने के पक्ष में है। वार्ता के दौरान काबीना मंत्री ने स्वीकार किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के शिक्षकों के पक्ष में निर्णय देने के पश्चात भी तो सरकार ने यह लाभ देना ही है तो क्यों न सरकार अभी यह लाभ उन सभी शिक्षकों को दे दे जो इसके विधिवत रूप से हकदार है। समिति के पदाधिकारियों ने काबीना मंत्री को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखण्ड के प्रथम पीठ व संयुक्त पीठ के निर्णय से भी अवगत कराया। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के विचाराधीन मामले से भी कराया। काबीना मंत्री डॉ. रावत ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में यथाशीघ्र सहयोगी समिति के सदस्यों से मिलकर शिक्षक हित में रिपोर्ट उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित की जाएगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र्र ंसह नेगी, संयोजक ओमप्रकाश तिवाड़ी, मंत्री सुरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।