बारिश से खूना कुनझीणा गांव में तीन मकान क्षतिग्रस्त
अल्मोड़ा। तीन दिन से हो रही बारिश से आम जनजीवन ठहर सा गया है। कई गावों में पुस्तैनी मकान दरकने लग गये हैं। वहीं घरों के आगन व दिवारें क्षतिग्रस्त होने का क्रम जारी है। ग्राम खूना कुनझीणा में तीन मकान क्षतिग्रस्त हुये हैं। रापड़ गांव में भूस्खलन होने से कई आवासीय मकानों को खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान इनोली पूजा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता हरीश नाथ ने बताया शनिवार रात को ग्राम खूना कुनझीणा में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। सुरेंद्रनाथ व नंदनगिरी का परिवार पहले से ही दूसरे घर में रह रहा है। जबकि नंदीदेवी के मकान में आई दरारों को देखकर लोगों ने सामान सहित दूसरे के घर में शिफ्ट किया ही था तो रात को मकान टूट कर जमीन पर गिरा गया। इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी गयी है। उधर ग्राम पंचायत गंगोड़ा को जोड़ने वाले विभिन्न संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गये हैं। रापड़ गांव में भूस्खलन व दीवारें टूटने से गोविंद राम (गोवर्धन), खीम प्रकाश व दीपक आदि के पक्के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। जबकि आंतरिक मोटर मार्ग थापला व कड़ाकोट में जगह जगह मलवा गिरने से यातायात के लिये बंद पड़ा है। लोग पैदल जाने को ही मजबूर हो रहे हैं।