शेरसी के ग्रामीणों ने किया एनएच के खिलाफ धरना प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। जिले के ग्राम पंचायत शेरसी के ग्रामीणों ने अपनी अनेक मांगों को लेकर लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कहा कि हाईवे चौड़ीकरण से ग्रामीणों को मुश्किलों में डाला गया है, जबकि ग्रामीणों के जल, जंगल और जमीन को तबाह किया गया है। मंगलवार को ग्राम शेरसी के ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एवं कार्यदायी संस्था के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा रोड निर्माण कार्य के समय गांव के रास्तों, जंगल एवं पानी के स्रोतों को नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही वन पंचायत की भूमि पर बिना अनुमति टिन शेड का निर्माण किया गया। कई बार विभाग को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया, किंतु आज तक राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और कार्यदायी संस्था दोनों के द्वारा इन मांगों पर कोई कार्य नहीं किया गया। ग्रामवासियों के द्वारा कार्यदायी संस्था को गांव के रास्तों के निर्माण करने को कहा, लेकिन कार्यदायी संस्था हमेशा उसे अनसुना कर दिया गया। रास्ते न होने के कारण गांव की महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को आवाजाही में परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से अपेक्षा करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था को गांव के रास्तों व पेयजल निर्माण के लिए संबंधित संस्था को निर्देशित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही ग्रामवासियों ने राजमार्ग विभाग से अतिशीघ्र गांव के रास्तों के निर्माण करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयनारायण नौटियाल, प्रमोद नौटियाल, अशोक सेमवाल, अरविंद सेमवाल, श्रीकृष्ण सेमवाल आदि ग्रामीण मौजूद थे।