भरपूर और मुनेठ-सजवाण कांड पेयजल योजना क्षतिग्रस्त
नई टिहरी। भारी बारिश से भरपूर और सजवाण कांडा पेयजल योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के करीब 55 गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। जल संस्थान उकत गांवों में अस्थायी जलापूर्ति करने की कोशिश में जुटा है। बीते दिनों हुई तेज बारिश से चट्टान का हिस्सा गिरने से भरपूर पेयजल योजना शिवमूर्ति के निकट क्षतिग्रस्त हो गई। राजमार्ग से गुजरने वाली मुख्य पेयजल लाइन के टूटने से 35 से अधिक गांवों की जलापूर्ति बाधित हो गई। जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत ने बताया कि आल वेदेर सड़क कटिंग के बाद से शिवमूर्ति के निकट लगातार चट्टानी मलबा मुख्य पाइप लाइन के ऊपर गिरने से जलापूर्ति बाधित हो जाती है। वहीं मुनेठ-सजवाण कांडा पेयजल योजना के इंटेक वैल में भागीरथी नदी से गाद भरने से पानी की पम्पिंग बाधित हो गई। जिससे पट्टी के 15 से अधिक गांवों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के दूर-दराज गांवों के लोग कई किमी. दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। जल संस्थान के जेई राहुल कोटियाल ने बताया कि भरपूर पट्टी में जलापूर्ति बहाल करने हेतु प्रयास किया जा रहा हैं। भरपूर पेयजल योजना की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही है। जबकि मुनेठ-सजवाण कांडा पेयजल योजना के इंटेक वैल में आई गाद की सफाई का काम भी चल रहा है। बताया अगले दो दिनों के भीतर भरपूर पट्टी के गांवों में जलापूर्ति सामान्य होने उम्मीद है।