तीसरी लहर को लेकर दिया 108 आपात सेवा के स्टाफ को प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। रानीखेत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू की गईं हैं। तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक घातक साबित होने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में तैयारियां व उपचार के उचित इंतजाम किए जा रहे हैं। मंगलवार को चिकित्सालय में कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में 108 आपात सेवा के स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सालय की वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कांता किरन पांडे ने तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय तक पहुंचाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां व प्रशिक्षण दिया। कोरोना संक्रमित बच्चों को 108 सेवा के जरिए चिकित्सालय तक पहुंचाने के दौरान ऑक्सीजन देने व अपनाए जाने वाले बचाव के अन्य तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएमएस डॉ. केके पांडे के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण में कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। प्रशिक्षण में 108 के मोहन सिंह फर्त्याल, कृपाल जीना, अरविंद रौतेला, सुषमा जोशी आदि मौजूद रहे।