स्व० डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर किया उन्हें याद
नई टिहरी। जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी व शिक्षाविद् डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्य तिथि पर भाजपाइयों ने याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा के टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष असगर अली, भूपेंद्र चौहान आदि ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि हमें भी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाये रास्त पर चलने की जरूरत है। राष्ट्रवाद की भावना इनमें कूट-कूट कर भरी थी। समाज हित के लिए हमेशा ही जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे। दूसरी ओर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार की मौजदूगी में पुण्य तिथि पर डा मुखर्जी को याद करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पंवार ने कहा कि जनसंघ की नींव रखने वाले मुखर्जी हमेशा ही प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनके आदर्शों पर चलकर सच्ची समाज सेवा की जा सकती है।