देवाल में सड़क किनारे मिला शव
चमोली। देवाल थराली मोटर मार्ग के कोठी गांव के पास सड़क के किनारे एक शव मिला है। ग्रमीणों ने इसकी सूचना थाना थराली को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सड़क में पड़े शव को अपने कब्जे में लिया और शव का पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग ले जाया गया है। थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार ने बातया है कि शव की पहचान गुड्डू मिश्रा ऊर्फ भाष्कर वर्ष 36 पुत्र स्व. सुरेश चंद्र ग्राम पूर्णा देवाल के रूप में हुई है। घटना की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।