आप कार्यकर्ताओं ने किया विधायक कार्यालय का घेराव, फोड़ा पाप का घड़ा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की साढ़े चार साल की नाकामी के खिलाफ पाप का घड़ा फोड़ा। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्च पर असफल रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगार अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
गुरूवार को आप के प्रदेश प्रवक्ता मेजर जनरल (रिटायर) डॉ. सीके जखमोला के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के कार्यालय में एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की साढे़ चार साल की नाकामी के विरोध में पाप का घड़ा फोड़कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. सीके जखमोला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जिस कारण आज प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। आप के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद वर्मा ने कहा कि भाजपा शासन काल का पिछला साढ़े चार वर्षों का कार्यकाल निराशाजनक रहा। भाजपा के शासन काल मेंं प्रदेश का शिक्षित, प्रशिक्षित व अशिक्षित बेरोजगार अपने को ठगा महसूस कर रहा है। पेट्रोल-डीजल व खाद्य तेल पदार्थ में बेतहासा वृद्घि होती जा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से जो वायदे किये थे उन वायदों को पूरा करने में वर्तमान सरकार पूर्णरूप से विफल रही है। उन्होंने कहा कि कुम्भ में कोविड टेस्ट में हुए घोटाले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी मेंं न्यायिक जांच की जाए। वर्तमान में काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सन्निकार कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष की आपसी लड़ाई जग जाहिर है। जिससे सन्निकार एवं कर्मकार बोर्ड के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में उपाध्यक्ष डॉ. सीके जखमोला, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, राकेश अग्रवाल, डॉ. अनिल मोहन राणा, सुबोध ममंगाई, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र आर्य, महिताब रावत, हर्षिता रावत, भाष्कर बुड़ाकोटी, अविरल बिष्ट, नन्द किशोर जखमोला, डॉ. विनोद सामंत, प्रदीप नेगी, अमिता साहनी, रजनी देवी, मनोज रावत, तुषार वर्मा, अक्षय, सरोजनी बिष्ट, उज्ज्वल, मुकेश जखमोला, विमल कुमार आदि शामिल थे।