नशामुक्त समाज बनाने के लिए नागरिकों को आगे आना होगा
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। लैंसडौन कोतवाली पुलिस नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने कहा कि पुलिस के साथ-साथ नागरिकों को भी नशामुक्त समाज बनाने को आगे आना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि हमारे देश के भविष्य बच्चों को नशे का आदी नहीं बनने दे।
शनिवार को भी लैंसडौन पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर उपनिरीक्षक रचना रानी ने कहा कि नशा कई प्रकार का होता है। हमें बच्चों पर ध्यान देना होगा कि उनमें नशे की आदत तो नहीं है। हमें बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए कि वह घर में किस प्रकार का व्यवहार कर रहे है। उन्हें किसी प्रकार के नशे की आदत तो नहीं है। यदि कहीं भी कोई किसी भी प्रकार का नशा करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। कांस्टेबल अरविंद देवी ने कहा नशामुक्ति के लिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों के दोस्त किसी प्रकार का नशा तो नहीं करते, नशा करने वाले बच्चों से अपने बच्चों को दूर रखे। इस अवसर पर पुष्पा वर्मा, माया देवी, सविता नेगी, हेमा बिष्ट, कांति बौठियाल, रेनू चौहान, मोनिका अग्रवाल, नेहा शाह, ज्योति वर्मा, कांता खण्डेलवाल, संतोषी, रीमा रावत, रेखा वर्मा, नीलू, गीता शाह, सुमन कुकरेती, नीरू शाह, साक्षी महेरा, सुनीता जौहरी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चंदा नेगी ने किया।