नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने संभाला कार्यभार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर के नव नियुक्त प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने पदभार संभाला लिया है। यहां पहुंचने पर प्रबंधक राजेन्द्र जखमोला ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने सभी आचार्यों से परिचय किया और विद्यालय में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा इसके लिए शिक्षक तथा विद्याथिर्यों को कड़ी मेहनत करनी होगी। विद्या मंदिर अपने संकल्प की ओर बढ़ रहा है। इन विद्यालयों से बढ़कर बच्चे आज मुकाम हासिल कर रहे हैं।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला ने शुक्रवार को विद्यालय का कार्यभार श्री अंथवाल को सौंपा। लोकेंद्र अंथवाल सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट श्रीनगर से यहां स्थानान्तरित होकर आये है। वह पूर्व में विभाग प्रचारक एवं विद्या भारती संगठन मंत्री भी रह चुके हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जखमोला, कार्यकारी प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राकेश चमोली, नीरज अग्रवाल, राहुल भाटिया, संगीता रावत एवं समस्त आचार्य उपस्थित रहे।