15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध नशे का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने 15 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोविड कफ्र्यू के दौरान भी पुलिस इस कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पाई। इस दौरान जहां आम आदमी से सख्ती से पूछताछ की जा रही थी, वहीं नशा तस्कर बेखौफ होकर तस्करी कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने छोटे शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की है, लेकिन बड़े तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में क्षेत्र में धड़ल्ले से नशे की तस्करी चल रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी विकसित पंवार, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री, राकेश चौहान, दिनेश आदित्य, पवनीश कवि झंडीचौड़ पूर्वी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक के सामान की तलाशी ली तो 15 लीटर कच्ची अवैध शराब मिली। जिस पर पुलिस कर्मी युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम उत्तरी झंडीचौड़ निवासी राकेश ध्यानी बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।