अलाउद्दीन हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। सितारगंज में हुए अलाउद्दीन हत्याकांड के वांछित चल रहे आरोपी को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि आरोपी पिछले छह साल से पुलिस की पकड़ से बाहर था। मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वर्ष 2015 में सितारगंज में अलाउद्दीन मलिक नाम के एक व्यक्ति की चार लोगों ने लूटपाट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है। चौथा आरोपी देवेंद्र गंगवार निवासी पिपरा नानकर थाना देवरनियां जिला बरेली यूपी पिछले छह साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी नहीं होने पर आरोपी के ऊपर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने मुखबिर की सूचना एसओजी टीम के साथ बरेली यूपी में दबिश देकर वांछित हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना बहेड़ी व इज्जतनगर में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया पिछले एक साल के अंदर एसटीएफ ने तीन और जिले की एसओजी व पुलिस छह वांछित इनामी बदमाशों को गिफ्तार कर चुकी है। इनामी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ को अभियान चलाया गया है। अपराधियों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की रणनीति बन चुकी है।