पानी के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे हिंसरियाखाल के लोग
लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना 11 दिन से पड़ी है ठप
जल संस्थान के अधिकारियों व प्रशासन की अनदेखी से लोगों में आक्रोश
छह जुलाई से धरना प्रदर्शन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कीर्तिनगर। लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति गत 11 दिन से ठप होने के विरोध में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व अन्य लोग पेयजल मुहैया कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कहा कि लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति कराने में जल संस्थान सफल नहीं हो पा रहा है। जिसका भुगतभोगी हिसिरयाखाल, पाटाखाल व अकरी पट्टी के करीब 90 से अधिक गांवों/बस्तियों के लोगों को बनना पड़ रहा है।
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें 6 जुलाई से धरना प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा। एसडीएम कीर्तिनगर से वार्ता के दौरान ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर ने कहा कि यह योजना जन संघर्षों की बदौलत मिली है। भूख हड़ताल व लंबे आंदोलन के बाद यह योजना बनी। लेकिन योजना जल संस्थान के अधिकारियों व प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। कई बार इस संदर्भ में जल संस्थान के अधिकारियों से गुहार लगाए जाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक डॉ. एसके उनियाल, अध्यक्ष अजय सेमवाल, प्रधान सौडू वीरेंद्र बंगवाल, क्षेपंस अरूणा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता बदरी सेमवाल, तनुज पुंडोरा, मकान सिंह ने कहा कि 11 दिन से पेयजल आपूर्ति न होने से क्षेत्र में भीषण जल संकट बना हुआ है। खाना पूर्ति के लिए विभाग की ओर से टैंकर लगाए गए हैं। जो गांव सड़क से दूर हैं उन गांवों को टैंकरों से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में शासन-प्रशासन से गुहार लगाते-लगाते लोग थक चुके हैं, अब उनके पास जन आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है। मौके पर एसडीएम अजय वीर ने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चत कराए जाने व स्वयं योजना का स्थलीय निरीक्षण करने का आश्वासन दिया।