हमें एक मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे : डा. हरक सिंह
देहरादून। लोगों को इस कोरोना महामारी में आक्सीजन का महत्व समझ आ गया है। अब समझ आया कि प्रकृति ने हमें इतनी आक्सीजन क्यों दी और हमें उसे क्यों बचाए रखना है। इसके लिए हमें एक मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह ने आशारोड़ी रेंज के आरकेडिया में वन महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ये बात कही। वन मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ वन विभाग का काम नहीं। पौधे लगाना और उन्हें बचाना सबका दायित्व है। क्योंकि जंगल और वन्यजीव हम सबकी संपत्ति हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे अगले साल इन सभी पौधों को देखने आएंगे। इस दौरान पीसीसीएफ राजीव भर्तरी और सीसीएफ गढ़वाल के साथ एक पौध लगाकार प्रदेश भर में वन महोत्सव की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने इसके लिए आओ मिलकर सभी वृक्ष लगायें, अपना वातावरण स्वच्छ बनाएं का नारा भी दिया। पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने कहा कि वन विभाग, विभागीय पौधारोपण के साथ-साथ वन महोत्सव, हरेला एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाएगा। ताकि पर्यावरण व वन्यजीव बचे रहें। सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक ने सभी से अपील की कि वे जिस तरह से हो सके पौध रोपण या इनके संरक्षण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर पीपल, बड़, पीलखन, कपूर, बेलपत्री, कन्जू, नीम, शीशम, अर्जुन, जामून रुद्राक्ष आदि के 350 पेड़ रोपे गये। इस दौरान वन निगम के एमडी डीजीके शर्मा, अपर प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा, वन संरक्षक शिवालिक अखिलेश तिवारी, डीएफओ राजीव धीमान, रेंजर डा. उदय गौड़, जितेन्द्र गुंसाई, खेम चन्द गुप्ता, पाषर्द वीना रतूड़ी, विनय रावत, सुखवीर बुटोला, जीवन रावत और राकेश सेमवाल आदि ने भी पौधे लगाए।