वात्सल्य योजना में लापरवाही न बरतें अधिकारी: डीएम
पिथौरागढ़। वात्सल्य योजना को लेकर डीएम आनंद स्वरूप ने बैठक की। इस दौरान पूर्ण औपचारिकता पूरी करने वाले 14 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने योजना के संचालन को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों से लापरवाही न बरतने को कहा है। जिला सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी दलीप कुमार ने कहा कि वात्सल्य योजना के तहत जिले भर से अब तक 47 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सत्यापन के लिए संबंधित तहसीलों को भेजा गया है। कहा 30 आवेदन प्रमाणित होकर वापस पहुंच गए हैं। चयन समिति ने सभी आवेदनों की समीक्षा की। जिसमे से पूर्ण औचारिकता वाले 14 आवेदनों को स्वीकृति किए गए। बैठक में सीडीओ अनुराधा पाल, एडीएम एफआर चौहान,एसडीएम केएन गोस्वामी, सीवीओ डॉ. विद्यासागर कापड़ी, तहसीलदार पंकज चंदोला आदि मौजूद रहे।