डीएम ने शहीद स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा
पिथौरागढ़। चंडाक रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण और रखरखाव संबंधी कार्यों की डीएम ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से शेष कार्यों को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन विभाग से सार्वजनिक स्थल पर एक और शहीद स्मारक निर्माण का प्रस्ताव बनाने को कहा है। जिला कार्यालय सभागार में डीएम आनंद स्वरूप की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने शहीद स्थल में पिछले वर्ष लोनिवि की ओर से 20लाख से कराए गए सौंदर्यीकरण व अन्य कार्यों पर असंतोष जताया। सीडीओ अनुराधा पाल से निर्माण कार्यों की जांच कर शेष कार्य अन्य संस्था से कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शहीद स्थल परिसर में एक प्रतिमा के निर्माण के साथ ही आगंतुकों के बैठने के लिए बेंच, शौचालय, पाथवे निर्माण के साथ ही शहीद स्मारक तक पहुंचने के लिए मार्ग का निर्माण किया जाए। यहां जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) बीपी भट्ट, लोनिवि के एई केसी भट्ट, ईओ पालिका मनोज दास आदि मौजूद रहे।