एसएसपी पी. रेणुका देवी ने संभाली पौड़ी पुलिस की कमान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नव नियुक्त एसएसपी पी. रेणुका देवी ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के कप्तान का पद संभाल लिया है। एसएसपी ने समाज को कोरोना से सुरक्षित एवं मुक्त रखने
को अपनी प्राथमिकता बताते हुए इस दिशा में नई कार्य योजना के साथ-साथ प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
शनिवार देर सांय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने गॉर्ड सलामी लेने के पश्चात कार्यभार ग्रहण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस
अधीक्षक कोटद्वार, सीओ कोटद्वार, सीओ पौड़ी, सीओ श्रीनगर, पुलिस उपाधीक्षक संचार व समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रभारी
निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रो में यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं इस कोरोना संक्रमण के दौरान नियमों का पालन न करने
वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करें।